July 27, 2024

गांव के जर्जर सड़क से ग्रामीणों में रोष, मरम्मत की मांग

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज सुनील पांडेय

फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा कम्हरिया की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर वाहन बचाकर न चलाए, तो गाड़ी गड्ढे में चली जाएगी। गांव के बंटी, झिनकु, राजेश, अनुप, बिक्की, सोनू, रविंद्र, दिलीप, मकसूदन, चन्नू, अष्टभुजा आदि ग्रामवासी ने कहा की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क की रोड़ियां निकली हुई हैं, तथा जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सबसे खराब हालत गांव के भूमिहारी टोला की है, अगर बचा कर गाड़ी न चलाया जाए तो गड्ढे में चली जाएगी। लोगों ने कहा कि इस सड़क से ग्रामीणों एवं वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है, लेकिन जर्जर सड़क के कारण हलकान है। ग्रामीणों ने जल्द उक्त समस्या का समाधान कराने की मांग की। वहीं इसी ग्रामसभा के टोला महुआरिया यादव टोला में राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। टोले के संतू, उमेंश, कुटूर आदि लोगों का कहना है यह सड़क भी क्षतिग्रस्त है। विभागीय अधिकारियों से सड़क के मरम्मत की मांग की है।

1550cookie-checkगांव के जर्जर सड़क से ग्रामीणों में रोष, मरम्मत की मांग