June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

गांव के जर्जर सड़क से ग्रामीणों में रोष, मरम्मत की मांग

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज सुनील पांडेय

फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा कम्हरिया की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर वाहन बचाकर न चलाए, तो गाड़ी गड्ढे में चली जाएगी। गांव के बंटी, झिनकु, राजेश, अनुप, बिक्की, सोनू, रविंद्र, दिलीप, मकसूदन, चन्नू, अष्टभुजा आदि ग्रामवासी ने कहा की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क की रोड़ियां निकली हुई हैं, तथा जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सबसे खराब हालत गांव के भूमिहारी टोला की है, अगर बचा कर गाड़ी न चलाया जाए तो गड्ढे में चली जाएगी। लोगों ने कहा कि इस सड़क से ग्रामीणों एवं वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है, लेकिन जर्जर सड़क के कारण हलकान है। ग्रामीणों ने जल्द उक्त समस्या का समाधान कराने की मांग की। वहीं इसी ग्रामसभा के टोला महुआरिया यादव टोला में राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। टोले के संतू, उमेंश, कुटूर आदि लोगों का कहना है यह सड़क भी क्षतिग्रस्त है। विभागीय अधिकारियों से सड़क के मरम्मत की मांग की है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com