July 26, 2024

गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक की मौत

Spread the love
मृतक का फाइल फोटो


अमिट रेखा मेहरौना लार
जनपद देवरिया क्षेत्र लार के ग्राम रतनपुरा के संदीप साहनी उर्फ छेदी 22 वर्ष नामक युवक का आज जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई बताया जाता है संदीप साहनी का 1 हफ्ते से इलाज चल रहा था बिमारी के वजह से शरीर में ब्लड ही नहीं बन रहा था इलाज के लिए मां ने गहना बंधक रख कर व अपने रिश्तेदारों से कर्जा अवाम लेकर इलाज़ कराया जिसमें गांव के लोगों ने भी मिलकर कुछ धन का सहयोग किया था, और साथी युवाओं ने उसे ब्लड देकर बचाने की पूरी कोशिश की वह लगभग ठीक होकर घर वापस आ गया था । 11-02-2021 को रात करीब 8:00 बजे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसको लेकर लार सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चार बजे भोर उसकी मृत्यु हो गई । सात बजे सुबह एम्बुलेंस से जब उसकी लाश पहुची तो गांव में मातम छा गया देखने के लिए गांव के हिंदू , मुसलमान वर्ग के लोगों की भीड़ लग गई, उसे देख लोगों ने अपने आंखों को रोक ना पाये । संदीप के मां देवान्ती देवी 49 वर्ष , भाई प्रदीप साहनी 18 वर्ष व दो बहनें बड़ी बहन पूनम 24 वर्ष, सूमन 16 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। पिता प्रेम साहनी भीमंडी में लूम चलाते हैं लॉकडाउन के समय से घर पर ही है। बेटा संदीप साहनी इंटर तक पढ़ाई की और सेना में भर्ती होना चाहता था उसकी इच्छा सेना में भर्ती होने की थी इसके लिए वो काफी मेहनत किया करता था और दौड़ भी बनाया था। अपने साथियों के साथ कई बार सेना की भर्ती में हिस्सा भी लिया दो-दो बार दौड़ भी निकाला मगर किसी कारण वश सेलेक्ट नहीं हो सका साथ ही साथ फुटबॉल का भी बढ़िया प्लेयर था वह आजाद क्लब रतनपुरा के टीम का एक खास अंग माना जाता था। फुटबाल प्रतियोगिता में बढियां प्रर्दशन को लेकर लोगों के दिलों जगह बना लिया था। मगर ईश्वर अल्ला का कुछ और ही मर्जी था जो उसे पहले ही अपने पास बुला लिया। माने तो एक पिता के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा हो कुछ महीने पहले उसके दामाद का मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हुई थी और अब उसका जवान बेटे की मृत्यु होना काफी दुखदायी साबित हुआ है। इस दुख की घड़ी मे समाज सेवी संतोष साहनी व मृतक संदीप साहनी के मित्रगण नागेन्द्र यादव, मोहित यादव, मजनू यादव, बबन साहनी, निरज साहनी, विकाश साहनी ने काफी मेहनत की परंतु ईश्वर के आगे किसका वश चलता है।

41220cookie-checkगंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक की मौत