ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक यादव अमिट रेखा
प्रतापगढ़ नोट जनपद प्रतापगढ़ – दि0 19.12.2020
जनपद के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा थाना पट्टी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/05 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त संतोष कुमार मिश्रा पुत्र रामजग मिश्रा निवासी भावापुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को उसके गांव भावापुर से गिरफ्तार किया गया।
10-10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार: (थाना लालगंज)-
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह द्वारा 01 व्यक्ति *सजनलाल सरोज पुत्र राम कृपाल सरोज निवासी पुरवारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़* को थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम पुरवारा सरोज बस्ती से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *मु0अ0सं0 873/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया व थाना लालगंज से ही उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र लालगंज के रायपुर तिराई के पास से 01 व्यक्ति *इन्द्रजीत सिंह पुत्र राम सजीवन सिंह निवासी मेढ़ावा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़* को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त इन्द्रजीत उपर्युक्त के विरुद्ध *मु0अ0सं0 875/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया
82400cookie-checkगैंगस्टर के अभियोग में वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना आसपुर देवसरा)
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा