अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा मटिहनवा के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर आरोप लगाया गया था की उन्होंने बिना सेनेटाइजेसन कराए ही 93550 रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया गया आज हमारे संवाददाता जब मटिहनवा के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि से आज इस बारे मे बात किया तो उन्होंने बयान दिया कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार और बेबुनियाद है मैं किसी भी प्रकार के जाँच के लिये हर तरह से तैयार हू कुछ लोगो द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है मीडिया मे मेरे बारे मे गलत खबरें चलवायी जा रही है।
ग्राम सभा मटिहनवां के ग्रामीणों ने भी गांव में सेनिटाइजेशन होने की बात को स्वीकार्य किया।
एडीओ पंचायत ने भी बताया की सारे आरोप एकदम निराधार है प्रधान प्रतिनिधि पूरनमल यादव ने सबूत के तौर पर कराये गये सेनेटाइजेसन का फोटो भी दिखाया।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र