December 4, 2024

फर्जी भुगतान के मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने कहा आरोप निराधार और बेबुनियाद, गांव में हुआ है कार्य

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा मटिहनवा के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर आरोप लगाया गया था की उन्होंने बिना सेनेटाइजेसन कराए ही 93550 रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया गया आज हमारे संवाददाता जब मटिहनवा के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि से आज इस बारे मे बात किया तो उन्होंने बयान दिया कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार और बेबुनियाद है मैं किसी भी प्रकार के जाँच के लिये हर तरह से तैयार हू कुछ लोगो द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है मीडिया मे मेरे बारे मे गलत खबरें चलवायी जा रही है।
ग्राम सभा मटिहनवां के ग्रामीणों ने भी गांव में सेनिटाइजेशन होने की बात को स्वीकार्य किया।
एडीओ पंचायत ने भी बताया की सारे आरोप एकदम निराधार है प्रधान प्रतिनिधि पूरनमल यादव ने सबूत के तौर पर कराये गये सेनेटाइजेसन का फोटो भी दिखाया।

71270cookie-checkफर्जी भुगतान के मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने कहा आरोप निराधार और बेबुनियाद, गांव में हुआ है कार्य