September 12, 2024

फीता काटकर किया उद्घाटन

Spread the love

अमिट रेखा अनिल कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर)

मंगलवार को शुरू हुए बीपीएल प्रीमियर लीग 2020 अल्ला नगर महदेइया मोड़ का उद्घाटन युवा सपा नेता शाकिब महमूद एवं बहलोल नियाजी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
उद्घाटन मैच महदेइया व मुजहनी के बीच खेला गया। महदेइया इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में जीत के लिए पचपन रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खान क्रिकेट क्लब मुजहनी ने ओवर की समाप्ति पर पैंतालीस रन ही बना सकी।
सर्वाधिक पच्चीस रन का योगदान देने वाले अभिषेक को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया।
युवा सपा नेता शाकिब महमूद ने कहा इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है निरंतर अभ्यास से युवा आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन करने में सफल होंगे।
बहलोल नियाजी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से खिलाड़ियों के हुनर में निखार आएगा। खेल आयोजनों से टीम वर्क व सामाजिक सद्भावना का विकास होता है।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष मुश्ताक, अरबाज, अन्नू, रेहाना, आसिफ खान खालिद खान सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

9820cookie-checkफीता काटकर किया उद्घाटन