September 12, 2024

फाजिलनगर विकास खण्ड सभागार में ड्राई राशन के सबंध में बैठक का हुआ आयोजन

Spread the love

  • अमिट रेखा – निखिल कुमार कुशवाहा स्वतंत्र
    कसया – कुशीनगर
    आज फाजिलनगर विकास खण्ड सभागार में ड्राई राशन के सबंध में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश व जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कन्या शुमंगला योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ उठाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में डीसी मनरेगा द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के सम्बंध में जानकारी देने सहित अन्य महिला कल्याण/महिला सशक्तीकरण के सम्बंध में जागरूकता लाये जाने पर बल दिया गया। महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला समनवयक शिप्रा तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, के सम्बंध में विधिवत जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि बच्चियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक 15 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न चरणों मे दी जाती है। इसी प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुखबिरी योजना, बाल विवाह विधवा पेंशन जैसी सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, तथा महिलाओं को शिक्षित होकर अपने हक को हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया ।
    इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी फाजिलनगर सहित विकास खण्ड के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व प्रोवेशन विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
19180cookie-checkफाजिलनगर विकास खण्ड सभागार में ड्राई राशन के सबंध में बैठक का हुआ आयोजन