कुशीनगर के तत्कालीन एसपी ने दर्जनों स्लाॅटर हाउस तुड़वाने के साथ 20 क्विंटल मांस कराया था बरामद,बसहियां गांव के 16 लोगों पर गैंगस्टर की हुई थी कार्रवाई
पशु तस्करी को लेकर 2021 में पुलिस ने बसहिया गांव में डाली थी रेड
पडरौना,कुशीनगर। जिले के पडरौन-दुदही मार्ग पर बसे बसहिया गांव दशकों से प्रतिबंधित मांस और गौ तस्करी को लेकर चर्चा में रहा है। यहां 2017 से पहले पशुओं के मांस की बिना लाइसेंस के खुलेआम बिक्री होती थी। इसके बाद प्रदेश में स्लॉटर हाउस (बूचड़खाने) पर शिकंजा कसना शुरू हुआ तो जांच की आंच बसहिया तक पहुंची थी और फरवरी 2018 में पूरे बल के साथ पहुंचे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दर्जनों स्लाॅटर हाउस तुड़वाने के साथ 20 क्विंटल मांस बरामद कराया था। इसके बाद इस गांव के 16 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी पशु तस्करी को लेकर 2021 में पुलिस ने बसहिया गांव में रेड डाली थी। इसके बाद यहां के तस्करों ने मांस को छोड़ पशुओं की खेप को बंगाल तक पहुंचाने का सौदा करना शुरू किया।
गौरतलब हो की तस्करों के तिलिस्म तोड़ने के उद्देश्य से एसपी संतोष कुमार मिश्र भी बसहिया पहुंचे थे। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया गांव से पशु तस्करी के कई ऐसे गिरोह का संचालन होता था।
पशुओं की मांस को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहे इस गांव के कई लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई 06 फरवरी 2018 को की गई थी।पुर्व के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आठ थानों की पुलिस और पीएसी के साथ गांव में पहुंचकर दर्जनों बूचड़खाने बंद कराए थे। इसके बाद भी इस गांव से पशुओं की तस्करी का नया व्यवसाय शुरू हुआ, इसमें कई तस्कर मालामाल हो गए। इसी को देखते हुए और भी कम उम्र के तस्कर इसमें जुड़ते चले गए। 2021 में भी इस गांव में पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन 2018 के बाद किसी पुलिस अधीक्षक ने पहली बार इस गांव में पहुंचकर कार्रवाई का प्रयास किया है।
पशु तस्करों का केंद्र बिंदु जिले के बसहिया गांव में कई थानों की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार को एसपी पहुंच गए। पुलिस की गाड़ियां देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और अधिकांश पशु तस्कर घर छोड़कर फरार हो गए। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने गांव भ्रमण कर एक-एक तस्करों के बारे में घर मौजूद महिलाएं और बुजुर्गों से जानकारी ली। करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने गांव में डेरा डाले रखा। इस गांव में 50 से अधिक पर पशु तस्करी के मुकदमे के अलावा अलग-अलग तस्करों के गैंग संचालित करने की कार्रवाई हो चुकी है। बसहिया गांव से पशु तस्करों का नेटवर्क संचालित होता है। गांव में पहुंची पुलिस पर पूर्व में पशु तस्कर हमला भी कर चुके हैं। इस गांव के नौ पशु तस्कर हिस्ट्रीशीटर हैं। इनपर गैंगस्टर की भी कार्रवाई भी हुई है। 50 से अधिक पशु तस्करों पर पशु वध और तस्करी करने के आरोप में केस दर्ज है।
…………..
बसहियां गांव के रहने वाले पशु तस्करो मे हुआ है सुधार
– कुरैशी बिरादरी के लोगों ने तस्करी छोडअपनाया खुद का रोजगार के साथ मजदुरी करने काम
अब नहीं रहा पूर्वांचल का चर्चित गांव बसहिया गांव में अवैध बूचड़खाना
एसपी संतोष मिश्रा की मौजूदगी मे कोतवाल और चौकी इंचार्ज धीरेंद्र रॉय की अगुवाई में किया दौरा
– सूबे की योगी सरकार में अवैध स्लॉटर हाउस पूरी तरह है बंद
– तस्करों में पुलिस का खौफ,सता रहा डर
मौजूद समय में अब बसहिंया गांव के लोगो में दिख रहा है सुधार
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पड़रौना,कुशीनगर :। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के गांव बसहिया में बीते सात वर्षों से लगातार पुलिसिया कार्रवाई की जद में रहने के बाद अब काफ़ी सुधार के साथ बदलाव के अवसर से नजर आ रहा है। मौजूदा हालात यह है की देवरिया जेल में बसहियां गांव के 16 पशु तस्कर अभी भी सजा काट रहें, हैं। इसके बाद यहां के लोग तस्करी और पशुओं को काटने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई की दहशत से अपनी हरकतों में सुधार के साथ बदलाव की है।
…………….
तस्करी छोड़ रोजगार के साथ मजदूरी अपनाया
बसहिया में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समेत कुल सात बिरादरिया स्थाई रूप से निवास करते हैं,इसमें आंकड़े के मुताबिक़ सबसे अधिक संख्या कुरैशी जाती के लोगों का है। वर्तमान समय में हालत यह है कि पुलिस के भय यह है की पुर्व में अवैध स्लाटर के काम में शामिल लोग अपना रुख बदलने के साथ-साथ, अलग-अलग नए रोजगार और नौकरी के वास्ते परदेश को पलायन कर रहे हैं। ऐसे में बसहियां गांव से जुड़े लोगों में काफी सुधार हुआ है,जो अब नियम विरुद्ध काम को छोड़ रोजगार के साथ मेहनत मजदूरी का काम करने में दिलचस्पी रख रहे हैं।
………….
दिख रहा है कुशीनगर पुलिस का तस्करों में खौफ
पशु तस्करों में पुलिस का खौफ और डर सता रहा है,मौजूदा पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा की देखरेख में लगातार जनपद में हो रही कार्रवाई से बसहिया में तस्करों में भी ऐसे अधिकारी के प्रति खौफ और डर बना हुआ है। पुलिस के डर इन्हे इतना सता रहा है की कई लोग जिला छोड़ फरार हो गए हैं ।
More Stories
पटहेरवा पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम
नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी
पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी