अमिट रेखा अयोध्या।पूराबाजार अयोध्या होली के पावन पर्व को देखते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में सीओ सदर आरके चतुर्वेदी आबकारी निरीक्षक नीरजा थानाध्यक्ष महाराजगंज विरेंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल बिन्देश कुमार यादव व अन्य आरक्षियो के साथ शराब की दुकानो पर छापा मारकर कार्यवाही की गई एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब की लाइसेंसी दुकानों के साफ-सफाई और लेखा-जोखा की जांच की गई अनियमितता पाए जाने पर अंग्रेजी शराब की दुकान पूरा बाजार पर साफ सफाई ना होने पर दो हजार रुपये , बियर की दुकान पूरा बाजार पर लेखा-जोखा ठीक ना होने पर दस हजार रुपये तथा रसूलाबाद देसी शराब की दुकान पर साफ सफाई ना होने पर दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया उन्होंने कहा कि शराब अपराध की जड़ है इसलिए अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी
*एसपी ग्रामीण की अगुवाई में शराब की* *दुकानों पर छापा*
536100cookie-check*एसपी ग्रामीण की अगुवाई में शराब की* *दुकानों पर छापा*
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप