October 11, 2024

एसएसबी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, दो पिकप पर लदा अवैध कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

कोल्हुई/महराजगंज
कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित बटईडीहा के पास एसएसबी जोगियाबारी के संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के बाद दो पिकप पर लदा भारी मात्रा में अवैध कनाडियन मटर बरामद किया गया
साथ ही एक तस्कर को एसएसबी के जवानों ने धरदवोचा लिए और बाकी तस्कर फरार हो गये । इस बरामदी को
लेकर तस्करों में हड़कम्प मच हुआ है । वही एसएसएसबी ने संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ किया तो वह अपना नाम रमजान पुत्र इदरिस निवासी बटईडीहा थाना कोल्हुई बताया और मटर नेपाल से लाकर भारत में बेचने कि बात कही । वही एसएसबी के जवानों ने कागजी कार्रवाही कर के कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया।

22050cookie-checkएसएसबी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, दो पिकप पर लदा अवैध कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार