*एस. एस. जी. एजुकेशन क्रांति की पांचवी काउंसलिंग पलवल, हरियाणा में सकुशल संपन्न*
*शिक्षा क्रांति का असली मकसद है कि हिंदुस्तान का हर ज़रूरतमंद बच्चा हायर एजुकेशन को लेकर अपने उम्दा मुकाम को हासिल करें : डॉक्टर एहसान अहमद*
*एडवांस्ड कॉलेज पलवल हरियाणा में सम्मानित किए गए गोरखपुर शहर के डॉक्टर एहसान अहमद व मोहम्मद आकिब अंसारी*
अमिट रेखा /राकेश तिवारी /प्रभारी
गोरखपुर
स्मार्ट स्किल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन की तरफ से पूरे देश में चलाई जा रही नि : शुल्क हायर एजुकेशन की पांचवीं काउंसलिंग एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, पलवल हरियाणा में सकुशल संपन्न हुई। पूर्वांचल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों के बच्चों ने इस काउंसलिंग प्रोग्राम में शिरकत की। दूर दराज से आने वाले सभी बच्चों के लिए रहने और खाने का इंतज़ाम भी संस्था की तरफ से किया गया था। इस काउंसलिंग प्रोग्राम में शिरकत करके हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से लगभग पाँच सौ बच्चों ने बहुत सारे पैरामेडिकल और इंजिनियरिंग कोर्सों में प्रवेश लिया, जिस कॉलेज में बच्चों ने प्रवेश लिया उस कॉलेज के नाम से एग्रीमेंट लेटर और एन. ओ. सी. तुरंत बच्चों को प्रदान कर दिया गया। प्रवेश होने के बाद बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की प्रबंधक माया मैडम ने हायर एजुकेशन के क्षेत्र में इतनी बड़ी मुहिम चलाने के लिए मुस्तकीम बेसर और उनकी पूरी टीम, सभी एसोसिएटस और कोऑर्डिनेटरस को मुबारकबाद पेश किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य व सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एहसान अहमद ने सभी बच्चों को मुबारकबाद पेश करते हुए बताया कि शिक्षा क्रांति का असली मकसद है कि हिंदुस्तान का हर ज़रूरतमंद बच्चा हायर एजुकेशन को लेकर अपने उम्दा मुकाम को हासिल करेके अपने जीवन को साकार करें। स्मार्ट स्किल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दूर दराज़ से आए हुए बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए आर्ट साइड, साइंस साइड और कॉमर्स साइड के सभी प्रोफेशनल कोर्सों के बारे में विस्तार से बताया। संराईज़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी ने दूर दराज़ से आए हुए बच्चों और अभिभावकों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा प्रवेश लेकर अपने सपने को इस मुहिम के तहत साकार कर सकते हैं । कार्यक्रम का सफल संचालन अजय कोहली, मोहम्मद मुस्तकीन और सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी ने किया। स्मार्ट स्कूल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन की तरफ से हायर एजुकेशन के क्षेत्र में उमदह कार्य करने और निशुल्क बच्चों का प्रवेश दिलवाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्तकीम बेसर और उनकी पूरी टीम की तरफ से गोरखपुर शहर के माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद व सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी को एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस पलवल हरियाणा में प्रतिभा अवार्ड सेरेमनी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिंदुस्तान के कई राज्यों से बच्चों और अभिभावकों ने शिरकत की।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र