July 27, 2024

ईद के अवसर पर एसपी व जिलाधिकारी ने किया वितरित की टाफियां-

Spread the love

ईद के अवसर पर एसपी व जिलाधिकारी ने किया वितरित की टाफियां-

अमिट रेखा देवरिया।।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों व ईदगाहों में नमाजियों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व डीआईजी डा श्रीपति मिश्र ने बच्चों में टाफी वितरित कर लोगों से हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन ने ईद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।स्टेशन रोड स्थित जामा मस्जिद पर सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी। देखते ही देखते मस्जिद परिसर पूरी तरह से भर गया। इसके बाद मस्जिद के इमाम ने ईद की नमाज अता कराई। नमाजियों ने मुल्क में अमन व शांति के लिए अल्ला ताला से दुआ मांगी। यहां पर सुरक्षा की कमान उपजिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह श्रीवास्तव व सीओ सिटी ने श्रीयश त्रिपाठी ने संभाल रखी थी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मालवीय रोड, स्टेशन रोड व तहसील पर वाहनों की की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह शहर में मोबाइल पर थे। उधर मालवीय रोड स्थित ईदगाह पर भीड़ काफी बढ़ गई थी । वहीं मालवीय रोड पर डीएम व डीआईजी ने सभी को ईद की बधाई तथा बच्चों में टाफी भी वितरित की।

118100cookie-checkईद के अवसर पर एसपी व जिलाधिकारी ने किया वितरित की टाफियां-