अमिट रेखा ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर हुसैन हरदोई
,हारियावां/हरदोई हरियावां विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दूल्हापुर में प्राधानाध्यापक सुरभि रस्तोगी ने दो सेट के बजाय एक एक सेट में ही ड्रेस वितरित किए तथा एक- एक सेट का पैसा खा गयी। दबंगई के बल पर करती नौकरी।ऊंची राजनैतिक पहुंच का हवाला देकर रौब गाँठती हैं। साथी राजनैतिक ऊंची पहुंच कर रौब दिखाकर सरकार के खजाने को गोलमाल कर रही हैं जिस पर किसी अधिकारी की नजर नहीं पढ़ रही है। आज तक किसी अधिकारी ने उक्त प्रकरण की जांच कर विधिक कार्यवाही करने के बजाए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। जिन बच्चों को सिर्फ एक बार ड्रेस के नाम पर एक सेट ही दिया गया उन बच्चों की संख्या मई 2020 के अनुसार 111 उसी के आधार पर पैसा आया 111 में 109 बच्चों का ड्रेस का पैसा आया डबल ड्रेस के हिसाब से ₹65400 आया था जिसे 11 ड्रेस बांटकर कुल ₹32700 का घोटाला किया गया। जो कि एक जांच का विषय है। उच्चाधिकारी इस विषय में अब तक संज्ञान में नहीं लिया है। योगी सरकार मैं ऐसे घोटाले करना आम बात है। क्योंकि घोटाले करने वालों को या पता है। कि सत्ता पक्ष के दबाव में कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करेगा। कुछ बच्चों के नाम निम्न बताएं अभय कुमार कक्षा 8
पिता का नाम श्री दिनेश कुमार पाल, सूरज कक्षा 8 पिता का नाम श्री अशोक कुमार, सौरभ कुमार कक्षा 8 पिता का नाम
श्री कमलेश कुमार, श्याम जी कक्षा 8 पिता का नाम श्रीलल्ला,
उज्जवल कक्षा 8 कुमार पिता का नाम राजीव कुमार,रिमझिम पाल कक्षा 8पिता का नाम अरविंद पाल, मोनिका पाल कक्षा 8पिता का नामअजय पाल, शीतल श्रीवास्तव कक्षा 8 पिता का नाम
वेद प्रकाश श्रीवास्तव, रीना देवी कक्षा 8 पिता का नाम श्री सुधीर कुमार,आकाश पाल कक्षा 8 पिता का नाम श्री अजय पाल, शिवम कुमार कक्षा 8 पिता का नाम
श्री सुशील कुमार,रोहित पाल कक्षा 8 पिता का नाम श्री ईश्वर चंद,राजन कक्षा 8पिता का नाम
श्री गुड्डू,सत्यम कक्षा 8पिता का नाम श्री रमेश चंद्र,नीरज कुमार कक्षा 8 पिता का नाम श्री जयचंद,रवि कुमार कक्षा 8 पिता का नाम आसाराम,निशांत कक्षा 8पिता का नाम सर्वेश कुमार, सुरजीत कक्षा 8 पिता का नाम
श्रीसेवाराम,प्रबल गौतम कक्षा 8
पिता का नाम श्री छविनाथ, अंशिका पाल कक्षा 6 पिता का नाम प्रभाकर पाल,अमित कक्षा 7
पिता का नाम श्री राजेश कुमार,
नागेश कक्षा 7पिता का नाम
गुड्डू,आशीष कक्षा 7पिता का नाम कालीचरन, सचिन कक्षा 7
पिता का नाम वीरेंद्र कुमार, आदित्य कक्षा 6पिता का नाम राजकुमार,सत्यम कक्षा 6पिता का नाम सतीश कुमार,प्रांशु कक्षा 6पिता का नामकृष्ण कुमार,
नितिन कक्षा 6पिता का नाम श्री नील,ओम जी कक्षा 6पिता का नाम विमल कुमार,निर्मल कक्षा 6
पिता का नाम हरीश चंद्र, आयुष कुमार कक्षा 6पिता का नाम बालकराम,अवधेश कुमार कक्षा 6पिता का नाम बाबूराम, सूरज कुमार कक्षा 6पिता का नाम
श्रीपर्वत,प्रिंस कुमार कक्षा 6
पिता का नाम प्रदीप कुमार प्रियांशु कक्षा 6पिता का नाम
श्री ओम प्रकाश,अर्पित कक्षा 6
पिता का नाम सतीश कुमार,
निशू कक्षा 6पिता का नाम रामकिशोर,कुसुमलता पाल कक्षा 8पिता का नाम श्री अहिबारन पाल, मई 2020 के अनुसार
छात्र संख्या -111
उसी के आधार पर पैसा आया
111में 109 बच्चो का ड्रस का पैसा आया
डबल ड्रेस के हिसाब से 65400 रुपये आया था। एक एक ड्रेस बांट कर कुल 32700 का घोटाला किया गया। देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्यवाही होती है।
ड्रेस वितरण के नाम पर बच्चों को धोखा देकर, सरकार को लगाया चूना, वितरण सिर्फ़ किया एक बार, दो बार का निकाला रुपया।
94900cookie-checkड्रेस वितरण के नाम पर बच्चों को धोखा देकर, सरकार को लगाया चूना, वितरण सिर्फ़ किया एक बार, दो बार का निकाला रुपया।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा