December 6, 2024

दिव्यांग मतदाताओं से सम्बंधित नामित किये गए नोडल अधिकारी

Spread the love

दिव्यांग मतदाताओं से सम्बंधित नामित किये गए नोडल अधिकारी
अमिट रेखा
निखिल कुमार/ स्वतंत्र
कसया कुशीनगर
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु जनपद स्तर पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।जनपद स्तरीय PWDs के नोडल अधिकारी श्री सुनहरी लाल ,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर -9076600544 व ईमेल- dhwokushinagar@gmail.com है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम इस प्रकार है:329- खड्डा, 330 -पडरौना, 331- तमकुहीराज, 332- फाजिलनगर, 333- कुशीनगर, 334- हाटा, 335- रामकोला अ0 जा0इन सभी जगह विधानसभा वार नामित दिव्यांग नोडल अधिकारी संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी होंगे, फाजिलनगर के दिव्यांग नोडल अधिकारी जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हैं।
इस क्रम में उप जिलाधिकारी खड्डा का मोबाइल नंबर 9454416287 ईमेल-Vrc329khadda@gmail.com, उप जिलाधिकारी पडरौना का मोबाइल नंबर 9454416283 , ईमेलVrc330padrauna@gmail.com, उप जिलाधिकारी तमकुही राज- 94544 162 86 ई मेल Vrc331tamkuhiraj@gmail.com, जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कुशीनगर 945 5675 999 ईमेलVrc332fazilnagar@gmail.com, उप जिलाधिकारी कसया 94544 16284 ईमेल Vrc333kushinagar@gmail.com, उपजिलाधिकारी हाटा 94544 16250 ईमेल Vrc334hata@gmail.com, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज 9454416292 ई मेल Vrc335@ramkola@gmail.com है।उपरोक्त नामित जनपद स्तरीय तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता संबंधी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अंतर्गत कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।