December 21, 2024

धरना प्रदर्शन किया गया-भुगतान को लेकर की गई मांग- मनोज सिंह

Spread the love


अरविंद कुमार(तर्कशील)

जंगल नौगावां कुशीनगर

जनपद के अंतर्गत आज फाजिलनगर विधानसभा से कांग्रेस नेता मनोज सिंह की अगुवाई में पटहेरवा गन्ना क्रय केंद्र पर धरना देते हुए गन्ना भुगतान को लेकर रणनीति तय किया गया जिसमे गन्ना किसानों के लगभग दो माह के गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसान परेशान है। धरने में तमकुही एसडीएम फारुखी जी पहुचकर समस्या को सुने ततपश्चात उन्हें ज्ञापन सौंप कर किसानों की मांग को रखा गया जिसमें उन्होंने मांग पत्र स्वीकार करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन से वार्ता कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इसमें धरने को मजबूत करने बतौर मुख्यातिथि पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव श्री रविन्द्र विश्वकर्मा राधे जी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजकपूर राय जी का आगमन हुआ। इस दौरान जिलामहासचिव श्री अशोक सिंह जी, पलटन यादव जी, विनोद यादव जी, अनुज प्रसाद ठाकुर जी, शैफ पठान जी, सुहैल सिद्दीक जी, तनवीर आलम जी, आरिफ शेख जी, आशुतोष शुक्ल जी, अहमद रजा जी, नदीम भाई आदि कांग्रेसजन व क्षेत्रीय सम्मानित किसान बन्धु मौजूद रहे।

38710cookie-checkधरना प्रदर्शन किया गया-भुगतान को लेकर की गई मांग- मनोज सिंह