November 22, 2024

धूम धाम से निकाला गया कलश यात्रा

Spread the love

 

नव दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का किया गया शुभारंभ

अमिट रेखा/अजय तिवारी
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड क्षेत्र के सिरसिया वीरभान गांव में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुई।1100 कन्याओं द्वारा सर पर कलश लेकर पैदल यात्रा बहुत ही आकर्षित कर रहा था।पैदल यात्रा यज्ञ स्थल से पनियहवा तक पहुंच नारायणी में जल भरकर पुनः वापस यज्ञ स्थल पर पहुँच कलश स्थापना के साथ ही यज्ञ का शुभारंभ किया गया।यज्ञ के आचार्य मधुरेस उपाध्याय ने बताया कि 11 विद्वानों द्वारा नौ दिनों तक श्री शतचंडी का पाठ किया जाएगा।कलश यात्रा के दौरान भक्ति गानों और जय घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था।आचार्य मधुरेस उपाध्याय ने बताया कि नौ दिनों तक बनारस से पधारी राम कथा वाचक मीना शास्त्री द्वारा राम कथा का रस पान कराया जाएगा और रात्री में रामलीला का मंचन किया जाएगा।कलश यात्रा में कलवारी पट्टी,सिरसिया कला, नौरंगिया,नौका टोला के भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

137050cookie-checkधूम धाम से निकाला गया कलश यात्रा