अमिट रेखा देवरिया ब्यूरो-
जनपद देवरिया के ब्लाक पथरदेवा के अंतर्गत थाना बघौचघाट में आज एसपी श्रीपति मिश्र के द्वारा थाने के अंदर बने गोलंबर का उद्घाटन किया गया। बतादे की इस गोलंबर का कार्य पूर्व थाना प्रभारी रहे विनय सिंह के द्वारा सुरुवात की गई थी। बीच बीच मे कई थानेदार आते गए परन्तु उन सभी के द्वारा मंदिर और थाने के अंदर कुछ न कुछ कार्य होते रहे है परंतु गोलंबर के छत का कार्य संजय कुमार सिंह के कार्यकाल मे पूर्ण किया गया था। संजय कुमार सिंह के साथ ही साथ कई समाजसेविको ने अपना अहम योगदान भी दिया था। आज गोलंबर की सफाई रँगाई पोताई सहित वायरिंग का कार्य पूर्ण कराने का कार्य वर्त्तमान थाना प्रभारी नरेंद्र राय के द्वारा सम्पूर्ण हुआ जिसका उद्घाटन एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र के द्वारा किया गया। क्षेत्र के सम्मानित नेता व कार्यकर्ता सहित ग्राम प्रधान की उपस्थिति बनी रही।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ