June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

देवरिया-भलुअनी क्षेत्र के ग्राम एकडंगा में सरसों के खेत में मिला नवजात शिशु-

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया एक तरफ पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रही थी, वहीं एक नवजात बेटी को जन्म देने के बाद किसी ने सर्द भरी रात में सरसों के खेत में फेंक दिया। भलुअनी क्षेत्र में सोमवार की सुबह शौच करने के लिए गई महिलाओं की नजर नवजात पर पड़ी तो वह दंग रह गई।
महिलाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद थानाध्यक्ष संजय सिंह ने नवजात को वन स्टाप सेंटर देवरिया में सौंप दिया। नवजात स्वस्थ बताई जा रही है।भलुअनी क्षेत्र के ग्राम एकडंगा निवासी महिलाएं सुबह शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी। इस बीच सरसों की खेत से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। महिलाएं आवाज सुनकर सरसों की खेत में गई तो तावल में लपेट कर रखी गई एक नजवात देखी। इसके बाद कुछ ही समय में काफी लोग वहां पहुंच गए और तरह-तरह की बातें कहने लगे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com