July 27, 2024

डीएम के निर्देश पर मदनपुर केवटवलिया तटबंध सहित अन्य तटबंधो का निरीक्षण अधिशासी अभियंता बाढ द्वारा किया गया

Spread the love

देवरिया (ब्यूरो) 24 जून।

रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत राप्ती नदी का जलस्तर बढने से मदनपुर केवटवलिया तटबन्ध पर स्वीकृत परियोजना पूर्ण नहीं होने से तटबन्ध में कटान शुरू होने का तथ्य कतिपय स्तरो से संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी जांच अधिशासी अभियंता बाढ खंड को कार्य स्थल पर जा कर किये जाने का निर्देश दिया, जिसके क्रम में अधिशासी अभियंता बाढ एन के जाडिया द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यस्थल पर परियोजना का कार्य सुरक्षित स्तर तक पूर्ण हो चुका है। परियोजना में प्रस्तावित 02 अद्द डैम्पनर, 02 अदद स्पर की लाचिंग एप्रन का कार्य स्टोन करा दिया गया जिसके कारण नदी की मुख्य धारा तटबन्ध से लगभग 40 मी० की दूरी से बह रही है। वर्तमान में तटबन्ध पूर्ण रूप से सुरक्षित है। परियोजना का शेष कार्य जलस्तर कम होते ही पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके अलावा केवटलिया महेन तटबन्ध एवं कुर्ह परसिया कटान स्थल की परियोजना पर चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें तटबन्ध एवं कटान स्थल पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

66500cookie-checkडीएम के निर्देश पर मदनपुर केवटवलिया तटबंध सहित अन्य तटबंधो का निरीक्षण अधिशासी अभियंता बाढ द्वारा किया गया