इमरान अंसारी
मैहरौना लार
लार-देवरिया:-देवरहवा बाबा की पावन धरा देवरिया जिले के ग्राम सभा कौसड़-लार में श्री परमहंस जी महाराज स्टेडियम ग्राउंड में कल दिनांक 28-02-21 को होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद माननीय रविन्द्र कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि सलेमपुर विधायक माननीय काली प्रसाद सहित क्षेत्र के सभी नेता एवं गणमान्य व्यक्ति पधार रहे हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी बलवंत सिंह जी द्वारा कराया जा रहा जिससे क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी का सुअवसर प्राप्त हो सकें।साथ ही साथ उनमें देश सेवा की भावना जागृत हो जिससे वह एक स्वस्थ एवं सुयोग्य नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करते हुए देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर कर सकें।इस दौड़ प्रतियोगिता में देवरिया,गोरखपुर,वाराणसी,जौनपुर,इलाहाबाद,अयोध्या,लखनऊ सहित बिहार के विभिन्न जिलों के प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। दौड़ प्रतियोगिता सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 ₹,द्वितीय पुरस्कार 5001₹ तथा तृतीय पुरस्कार साईकल है।साथ ही प्रत्येक राउंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रत्येक प्रतियोगियों को सांतवना पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।यह स्टेडियम कोहरा-सुतावर इंटर कॉलेज लार-देवरिया से 400 मीटर दक्षिण रामजानकी-कौसड़ मार्ग पर स्थित है।
दौड़ प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन
441100cookie-checkदौड़ प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र