जयप्रकश कुशवाहा
अमिट रेखा
सलेमगढ़ ( कुशीनगर)
तमकुही राज तहसील के ग्राम सभा भटवालिया में मौजा भटवालिया नंबर 3 दुर्गा मंदिर के पास राजस्व अभिलेख में दर्ज की गई चकरोड ग्राम पंचायत के द्वारा दो बार भरवाई गई है इस चक रोड पर गांव के ही एक व्यक्ति ने झाड़ी एवं आम का पेड़ लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है जिससे आमजन एवं ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा हो रही है कई बार ग्राम प्रधान एवं ग्राम वार्ड सदस्य द्वारा अवैध अतिक्रमण कारी व्यक्ति से चकरोड खाली कराने की मांग की गई तो आज झगड़ा फसाद करने पर उतारू है तथा जबरजस्ती चकरोड को अवैध कब्जा करके रखा है इस संबंध में भटवालिया नंबर 3 के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र ही चकरोड खाली कराने की मांग किया है भटवालिया नंबर 3 के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह पटेल उदय यादव आदित्य पाठक अवधेश पाठक शिवनंदन यादव अरमान अंसारी प्रमोद भारती जय प्रकाश मिश्रा त्रिपुरारी यादव जीतू यादव मुन्ना पटेल मुकेश पटेल इत्यादि ने चकरोड खाली कराने की मांग किया है
चकरोड पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने के प्रयास से ग्रामीणों में आक्रोश की गई चकरोड खाली कराने की मांग
26400cookie-checkचकरोड पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने के प्रयास से ग्रामीणों में आक्रोश की गई चकरोड खाली कराने की मांग
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी