December 14, 2024

चौकी प्रभारी ने चौपाल में सुनी समस्याएं।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय

ब्यूरो चीफ महराजगंज महराजगंज

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जद्दू पिपरा में त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक दिवसीय चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव के समय में हुई विवाद के बारे में विस्तृत जानकारी ली । उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय ने कहा कि गांव में यदि विवाद होने की संभावना हो तो हमें समय से जानकारी दें जिससे विवाद को टाला जा सके। गांव में कोई भी शस्त्रधारक व हिस्ट्री शीटर नहीं मिला। इसी बीच ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की जिससे विवाद की स्थिति बनी रहती है । इसवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नुरुलहोदा, मो अकरम, मो कुरैश खां, जमीरुल्लाह खां, जमील अहमद, अली अहमद, अब्दुल कादिर, वारिस अली मोनू, नविउल्लाह खां आदि लोग मौजूद रहे।

29580cookie-checkचौकी प्रभारी ने चौपाल में सुनी समस्याएं।