September 7, 2024

बुलडोजर से सफ़ेद सोना का अबैध खनन जारी

Spread the love

बुलडोजर से सफ़ेद सोना का अबैध खनन जारी
खनन अधिकारी का दो जिला में फ़साना है भारी
जहाँ एक तरफ देश भर में बुलडोजर का अबैध काम पर प्रहार जारी है वही जनपद कुशीनगर में सफ़ेद सोना (सफ़ेद बालू )का अबैध खनन,खनन अधिकारी के सहयोग से जारी है जिससे बड़ी गंडक /नारायणी नदी का कटान भी अपने रौद्र रूप में है ,जनता क्या करे जब घर का मालिक ही वैसा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के सफेदपोशो, अधिकारीयो व कर्मचारीयो के सहयोग से खनन माफियाओं का निराला खेल जारी। योगी सरकार की अवैध खनन के फरमान को ठेंगा दिखा रहे हैं खनन माफिया तथा अधिकारी कर्मचारी। सूत्रों का यह भी कहना है कि कुशीनगर जनपद में सैकड़ों जगहो पर अवैध बालू खनन का काम जोरों पर जा रही है खनन माफियाओं और सफेद पोशो का चोली दामन का संबंध बना हुआ है उक्त के संबंध में जब खनन अधिकारी से फोन पर पूछा गया कि आपके जनपद में अवैध खनन जारी है तो उन्होंने सबसे पहले अपनी तरह तरह की ब्यथा सुनाई और अपने दो जनपद में होने का जिक्र किया। और बताया कि जनपद में सिर्फ एक जगह तमकुही तहसील के बिरवट में किसान के खेत पर लगभग 3000 घन मीटर का पट्टा जिलाधिकारी के द्वारा अनुमोदित है वह भी किसी मशीनरी या जेसीबी मशीन से नहीं केवल मजदूरों से खुदाई का एवं लोडिंग का आवंटित है जबकि ये सफेद पोश व खनन माफिया गंडक नदी में मशीन लगाकर मशीन से बालू निकालने का काम व धूलाई कर डम्फरों ट्रकों ट्रालीयो ट्रैक्टरो बैलगाड़ी इत्यादि से बिना रोक-टोक होना जारी है ये खनन माफिया के गुर्गे जैसे किसी अपरिचित व्यक्ति को उस रोड पर देखते हैं फोन के द्वारा अवैध खनन पर लगाए गए सभी संसाधनों व बुलडोजर को रुकवा कर साइड ठिकाने पर व स्थान परिवर्तन कर लगवा देते हैं सूर्यास्त के बाद ही हरकत में आते है ये खनन माफिया।इस खनन में दर्जनों बुलडोजर सैकड़ो ट्रक हजारो अबैध खेती में काम आने वाले ट्रैक्टर ट्राली लगी है। खनन माफिया सरकार के नियमों को ताक पर रखकर नदी से बालू निकालने का काम व दूसरे स्थान पर स्थान परिवर्तन कर जे सी बी से बड़ी गाड़ियों पर लोडिंग का काम रात के अंधेरे में ज्यादे तर करते नजर आते हैं अवैध वाले खनन माफिया कभी पट्टा वाले माफिया को बतलाते नजर आते हैं ,कि यह उन्हीं का साइट है और पट्टा वाले खनन माफिया अवैध खनन माफियाओं को बिहार के साइड नदी से बालू निकालने का हवाला देते नजर आते हैं यह तो अधिकारी जानते हैं की असल मायने में सही कौन है, लेकिन शासन, प्रशासन की नजर में यही सही है तो सही मैंने में माफिया कौन है यह सवालिया निशान व प्रश्नचिन्ह दिख रहा है। कि सरकार इन माफियाओं पर अंकुश लगाने में क्यों संकोच कर रही है, या यह महज दिखावा है।

119310cookie-checkबुलडोजर से सफ़ेद सोना का अबैध खनन जारी