अमि ट रेखा-हरेंद्र पाल
गुरवलिया बाज़ार- कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड के ग्रामसभा बत्रौली धुरख डवा के बनवा टोला में पीडब्ल्यूडी से प्राइमरी स्कूल होते हुए दूबौली जाने वाली सड़क बारिश में गड्ढा बन गई थी जिससे राहगीरों को चलना इस रास्ते पर बहुत ही मुश्किल हो गया था इस को ध्यान में रखते हुए कोटेदार उदयप्रका श गिरी उर्फ चीनी बाबा ने अपनी निजी धन से इस सड़क पर मिट्टी गिराकर सड़क को गड्ढा मुक्त कराया इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने कोटेदार उदय प्रकाश गिरी उर्फ चीनी बाबा के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में ग्राम प्रधान बनाने की मन ही मन संकल्प लिया इस अवसर पर चंद्रशेखर पाल , गोरख पाल, पप्पू गोस्वामी, रतन खरवा र , पारसनाथ गिरी, ओम प्रकाश गिरी, नंदलाल चौहान, गोरख गिरी , लाल बहादुर यादव, फेकू पाल , राजेश्वर सिंह , नागेंद्र गिरी , गुड्डू चौहान ,वार्ड सदस्य मेनका देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे
बतरौली धुरखड़वा के बनवा टोला में सड़क को गड्ढा मुक्त कराते कोटेदार उदयप्रकाश गिरी उर्फ चीनी बाबा
715800cookie-checkबतरौली धुरखड़वा के बनवा टोला में सड़क को गड्ढा मुक्त कराते कोटेदार उदयप्रकाश गिरी उर्फ चीनी बाबा
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ