July 27, 2024

बसंतकालीन गन्ना बोआई मे अधिक पैदावार के लिए गन्ना किसानों को दी जानकारी –

Spread the love

 

किसान गोष्ठी – को. 15023 प्रजाति की बोआई सबसे लाभप्रद

सेवरही के चीनी मिल महाप्रबंधक गन्ना डा. प्रमोद कुमार व सहायक महाप्रबंधक रमाशंकर प्रसाद के निर्देशन पर चीनी मिल परिक्षेत्र मे चीनी मिल अधिकारियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।। जिसमें किसानों को बसंतकालीन रोपाई मे उन्नत गन्ना प्रजातियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

रविवार को तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत खुदरा अहिरौली में प्रगतिशील गन्ना किसान रजनीश राय के दरवाजे पर आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक गन्ना डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि किसान

ऊपरी जमीन पर को. 15023 व को 0118 तथा निचली जमीन पर कोपी 9301 व सीओएलके 14201 की ही बोआई करें। उन्होंने किसानों को व कम लागत मे अधिक उत्पादन हेतु बिजली कनेक्शन करवा कर सिचाई करने गुरुमंत्र दिया। महाप्रबंधक ने किसानो को बताया कि उन्नतिशील प्रजाति को. 15023 की रोपाई करने वाले किसानों व बीज वितरकों वो अतरिक्त लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अपील की कि मिल गेट पर साफ सुथरा ताजा वा अगोला रहित ही गन्ना लाए जिससे किसी समस्या का सामना न करना पड़े और समय से गन्ना मूल्य का भुगतान होता रहे। इस मौके पर चीनी मिल के सहायक प्रबंधक सूर्य प्रताप वर्मा, वकील गोविंद राव, प्रगतिशील कृषक अनिरुद्ध राय, रमाकांत सिंह, नरेंद्र राय, रजनीश राय, डा. रोहित राय, सुधीर राय, गोविंद सिंह, राम जी राय, चंद्रिका राय अनुग्रह राय, ओम प्रकाश सिंह, संजय गुप्ता, मंगरु

आदि कृषक मौजूद रहे।

155970cookie-checkबसंतकालीन गन्ना बोआई मे अधिक पैदावार के लिए गन्ना किसानों को दी जानकारी –