अमिट रेखा अखिलेश शर्मा तहसील प्रभारी फरेंदा
महराजगंज जनपद लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा बसडीला चौराहे पर स्थित ब्रिलियंस एकेडमी में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों को मिष्ठान वितरित किया तत्पश्चात ब्रिलियंस एकेडमी के प्रांगण में जोगियाबारी चौकी इंचार्ज रामजीत ने शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया तथा उसके साथ उपस्थित लोगो ने तिरंगे को सलामी दिए और स्कूल के प्रबन्धक प्रमोद शर्मा ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ जनता का जनता द्रारा शासन है l इस अवसर पर स्कूल के संचालक मुस्ताक अहमद ध्रुव शर्मा और अध्यापक महेंद्र सिंह रमन चौधरी राजमन यादव सद्दाम सूर्यदेव कुमार [ संवाददाता] रियाज अहमद [जिला प्रभारी]अध्यापिका अनन्या सिंह स्टूडेन्ट राजेश मौर्य रामध्रुप मौर्य सुनीता मुस्कान संध्या सहित अनेक ग्राम वासिय
मौजूद रहे l
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन