बोर्ड की बैठक करते नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
नगर पंचायत आनन्द नगर कार्यालय पर आज अध्यक्ष राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई जिसमें नगर से सम्बंधित सभी विकास कार्यों(विवाह घर,कूड़ा डंपिंग है ग्राउंड,निःशुल्क शौचालय, पानी एटीएम,वार्डों में नाली व सड़को का निर्माण,लाइट पानी सप्लाई साफ-सफाई) को जल्द से जल्द पूर्ण कराने व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाने हेतु चर्चा हुई
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ,लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता
सभासद महेश लोहिया ,नंदू पासवान ,संजय जायसवाल ,सतीश गुप्ता ,अंजुला अग्रहरी ,ध्रुप वर्मा ,राजकुमार मद्धेशिया ,गौरी यादव जी,मोनु पाण्डेय आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे तथा
उपस्थित सभी कर्मचारी बन्धु मौजूद रहे
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई