अमिट रेखा अयोध्या। बड़ी छावनी प्रभु राम की कृपा से हनुमानगढ़ी में दूर-दूर से आए लोग महाबली के दरबार में दर्शन पूजन करने का कार्य किया , उपनयन संस्कार करवाया राम जन्मभूमि निर्मोही अखाड़ा के महंत नगरिया पट्टी के महंत भी इस अवसर पर व महंत बजरंग दास महाराज ने भी महाबली का दर्शन पूजन किया एवं आशीर्वाद लोगों को दिया कि सदैव आगे बढ़ते रहें महाबली के दरबार में आने के बाद हर आदमी का दुःख है वह दूर हो जाता है कहा जाता है कि प्रभु राम के सेवक थे और राम के अनन्य भक्त होने के कारण मां अंजनी पुत्र पवनसुत हनुमान महाराज एक ऐसे देवता है जो किसी भी काम में शुभ साथ देते रहते हैं गरीब असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं।
554800cookie-check*बूढ़ा मंगलवार हनुमानगढ़ी पर लगा लोगों का तांता*
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा