अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
महराजगंज जिले के धानी और बृजमनगंज क्षेत्र में विधुत विभाग की समस्या की लेकर जि0 पं0 प्र0 राहुल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधुत वितरण खण्ड फरेन्दा कार्यालय पर एक्सईएन को ज्ञापन सौप कर विभिन्न प्रकार के समस्या का समाधान का किया गया मांग। इस मौके पर बॉबी ओल साहनी, पंचम साहनी , बब्बन वर्मा , मुकेश चौधरी, अखिलेश चौधरी , खुशहाल यादव , संजय साहनी ,बृजेश साहनी , इंद्रजीत साहनी , राम उजागीर प्रजापति ,रामदयाल प्रजापति ,राम कुमार पासवान , आदर्श पासवान मौजूद रहे ।
743800cookie-checkबिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक्सईएन को सौपा ज्ञापन
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत