October 4, 2024

भटनी थानाध्यक्ष की हुई विदाई स्थानांतरित हुए बलरामपुर

Spread the love
प्रभारी निरीक्षक का चित्र परिचय


विनय कुमार मिश्र
नकहनी भटनी देवरिया
देवरिया जनपद के भटनी थाने मे तैनात थानाध्यक्ष श्याम लाल यादव को आज बलरामपुर स्थानांतरित किया गया । इसी क्रम मे आज भटनी थाने मे विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अवगत करा दे की श्याम लाल यादव खुखुन्दु थाने से स्थानांतरित होकर भटनी आए थे । इनका भटनी थाने का सफर भी काफी अच्छा रहा । लोगों मे काफी लोकप्रियता थी । अच्छे बर्ताव से प्रसिद्ध श्याम लाल यादव ने बहुत सारे अच्छे कार्य भी किए । इस विदाई समारोह मे एस आई अश्विनी प्रधान ,एस आई श्रीप्रकाश, मुन्शी राहुल वर्मा ,दीवान सुशील सिंह ,कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, संतोष कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

42960cookie-checkभटनी थानाध्यक्ष की हुई विदाई स्थानांतरित हुए बलरामपुर