October 11, 2024

भटनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक दर्दनाक घटना

Spread the love


अमिट रेखा भटनी
भटनी /देवरिया। भटनी थाना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन रोड दक्षिणी कॉलोनी अधिकारी विश्रामगृह के पास एक नाबालिग लड़की के साथ रेप होने की घटना प्रकाश में आयी है।बताते चलें कि पीड़िता  उम्र 14 साल लगभग है पिडिता के पिता रेलवे में कर्मचारी थे उनकी एक ही बेटी थी।पीड़ित की माँ से पूछ ताछ करने पर रो रो के बताने लगीं कि उनके ही स्टाफ के  जिनका नाम संतोष यादव पुत्र राधे यादव है जो गोरखपुर के निवासी हैं, वो बीती रात मेरे घर पे आकर खाने में कोई नशीला पदार्थ डालकर मुझे और मेरी बेटी  को किसी बहाने से खिला दिया ,थोड़े देर बाद मुझे और मेरी बेटी को नशा होने लगा।रात में संतोष यादव जो रेलवे में ट्राली मैन के पद पर कार्यरत है उसने मेरी बेटी को पानी के बहाने अधिकारी विश्रामगृह में बुला कर उसी के दुपट्टे से उसका मुंह और हाथ बांध कर उसका रेप कर विश्रामगृह के पीछे फेक कर भाग निकला। यह बयान पीड़िता  ने होश में आने के बाद थाना प्रभारी और रेलवे अधिकारियों के समक्ष दिया।तब से संतोष यादव का कहि आता पता नही है।बीती रात को मैं अपनी बेटी की खोज बीन करते रेलवे पुलीस के पास भी गयी तो वो कहने लगें की अभी जाओ सुबह देंखे गें।उसके बाद पीड़िता की माँ उसी रात भटनी थाने पर भी गयीं तो वहाँ से भी उनको कोई  सहायता नहीं मिली।जब सुबह हुवा तो पीड़ित को अचेतावस्था मे हाथ और मुंह बँधी हालात में अधिकारी विश्रामगृह के पीछे मिली।जब घटना का शोर हुवा तब भटनी थाना प्रभारी अपने नींद से जागे और सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुँच कर पीड़ित और उसकी माँ से   घटना क्रम का हाल पूछा।इसमे भटनी थाना प्रभारी अगर रात को इनकी फ़रियाद सुन लेते तो शायद किसी बेटी की इज्जत और अस्मत लूटने से बच जाती। मगर भटनी पुलिस घटना को गंभीरता से न ले कर सारी रात चैन की नींद सोती रही।वही भटनी पुलिस ने इस मामले में आईपीसी धारा 376 एवं पास्कोएक्ट में दर्ज कर लिया है।

51070cookie-checkभटनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक दर्दनाक घटना