विनय कुमार मिश्र संवाददाता अमिट रेखा
नकहनी भटनी देवरिया
देवरिया जनपद अंतर्गत भटनी नगर के ग्राम जिगिना मिश्र मे किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।यह सम्मान ऐसे ही नहीं था ।इसकी कहानी बहुत ही पुरानी है ।अवगत करा दे की जिस समय लालू यादव जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे । उन्होंने अपने समय मे एक रेल लाइन परियोजना पारित की थी , जो भटनी जंक्शन से होते हुए हथुआ को जाने वाली थी । इस लाइन के चलते ग्राम जिगिना मिश्र, तेंदुआ और कई ग्राम के कई किसानो की जमीन इसमे जा रही थी ।कई साल पहले से किसान अपनी जमीन बचाने के लिए धरना प्रदर्शन, जगह जगह अनशन करते आ रहे थे । लेकिन आखिरकार सफलता अब जाके मिली । इस सफलता का मुख्य श्रेय उन किसानो को जाता है जिन्होंने ना प्यास की चिंता की ना भूख की । लगातार अपनों जमीन को बचाने का प्रयास करते रहे । देवरिया के जिलाधिकारी श्री अमित किशोर ने भी इस रेल लाइन के ना निकलने की पैरवी माननीय वर्तमान मुख्यमंत्री जी से की । जिसके फलस्वरुप यह सम्भव हो सका । अभी कुछ ही दिन पहले यह सूचना मिली कि भटनी हथुआ रेल परियोजना निरस्त हो गई ।फिर क्या था किसानो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । ग्राम जिगिना मिश्र के कुछ लोगों के सहयोग से इन किसानो के सम्मान का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे उपस्थित श्री शिवाकांत मिश्र जी ने कहा कि यह किसानो की एक बहुत ही बड़ी उपलब्धी है । श्री मुक्ति नाथ मिश्र ने भी किसानो के लिए बहुत ही सुखद अनुभव करने वाली बातों को साँझा किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री कमलेश शुक्ला जी रहे । इनके साथ कार्यक्रम मे शिवाजी राय, त्रिगुणा नंद मिश्र ,वासुदेव यादव ,पवहारी शरण राय, राम नवल सिंह ,त्रिवेणी यादव ,राम जी द्विवेदी , तारकेश्वर तिवारी ,चतुरानन ओझा ,अजित सिंह ,शिवाकांत मिश्र जी ,गौतम मिश्र ,पवन कुमार मिश्र ,अलख निरंजन मिश्र ,कृष्ण देव मिश्र ,राम प्यारे तिवारी , छठठु यादव ,शिव नारायण , मोतीलाल कुशवाहा, दिन दयाल यादव , सोहन मिश्र, राज तिवारी , जय प्रकाश कुशवाहा, जितेंद्र मिश्र, राज कुमार खरवार ,प्रमोद मिश्र सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थी ।
भटनी हथुआ रेल परियोजना निरस्त, ग्राम जिगिना मिश्र मे मनाया गया किसान सम्मान समारोह

177100cookie-checkभटनी हथुआ रेल परियोजना निरस्त, ग्राम जिगिना मिश्र मे मनाया गया किसान सम्मान समारोह
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..