मोरंग बालू नहीं मिट्टी पाट कर कराया जा रहा इंटरलॉकिग नेबुआ नौरंगिया ब्लाक कोटवां में
अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवां में राज्य वित/केन्द्रीय वित आयोग पंचायत की ओर से कराए जा रहे इंटरलॉकिग के कार्य में जमकर अनियमितता बढ़ती जा रही है। मोरंग, बालू नहीं मिट्टी पाट कर इंटरलॉकिग का कार्य करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है।
ग्राम पंचायत कोटवां में इंटरलॉकिग का कार्य कराया जा रहा है। इंटरलॉकिग के दौरान बिना बेस बनाए मिट्टी डालकर इंटरलॉकिग लगाया जा रहा है। नियमानुसार सीमेंट की ईंट लगाने से पहले उसके नीचे बालू, मोरंग व सीमेंट का बेस बनाया जाता है, लेकिन जिम्मेदार ऐसा न करके मिट्टी पाट कर कार्य कराया जा रहा हैं।
ग्रामीणों में से एक व्यक्ति ने जिनका नाम रामशेष कुशवाहा पुत्र गुलाब कुशवाहा जो ग्राम कोटवां कला ब्लाक ने०नौ० के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि जो इंटरलॉकिंग 60 मिटर का लगभग है उसमें भ्रष्टाचार कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत नेबुआ नौरंगिया ब्लाक BDO से किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया। बीडीओ ने बताया कि मौके पर जांच की जाएगी। जांच के दौरान ऐसा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र