June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

भ्रष्ट अधिकारियों ने निष्पक्षता से नहीं किया कोटे का चयन आक्रोशित ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर कोटा चयन में मनमानी करने का लगाया आरोप


बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर)
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा महिली के कोटे के चयन में जिम्मेदारों द्वारा जमकर मनमानी की गई।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण अकबर, गुदरी वर्मा धनीराम प्रजापति, सुरता देवी, सावित्री, सुनील, गुड़िया प्रजापति, रीना, मैंसर जहां, मुस्लिममंजूर अहमद,राजेंद्र प्रजापति,राधा देवी,सायरा बानो, मोहम्मद आरिफ, रतिराम वर्मा, मायाराम,मैराज, खुर्शेद,कमला देवी, लल्लन सहित दर्जनों लोगों ने कोटा चयन में अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि जिस पक्ष के लोगों से अधिकारियों की सेटिंग थी उनकी संख्याबल कम देखकर परेशान हो गए और आनन फानन में चयनित स्थल से हटकर अन्य जगह पर मनमानी तरीके से अधिकारियों द्वारा कोटे के चयन किया गया है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्ष की संख्या ज्यादा होने के कारण अधिकारियों ने ऐसा किया है जो जनहित के विरुद्ध है ऐसे भ्रस्ट अधिकारीयों पर कार्यवाही होना चाहिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की है और कोटे के चयन निष्पक्षता से कराने की मांग शासन से की है।वहीं जब इस संबंध में जिम्मेदार कर्मचारी व दबंग पंचायत सचिव परमानंद यादव से फोन के माध्यम से करीब 15 बार जानकारी करने का प्रयास किया गया। लेकिन पंचायत सचिव अपने दबंगई के आगे फोन रिसीब करना मुनासिब नही समझे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com