अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा महराज निवासी अरुण कुमार उपाध्याय ने टि्वटर हैंडल से पुरंदरपुर थाने में शिकायत किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ग्राम सेमरामहराज में आराजी नंबर 562 रकबा 1 हेक्टेयर खलियान के भूमि पर कुछ गांव के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिस पर वह निर्माण भी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत हल्का लेखपाल अविनाश पटेल को भी मिला। पुलिस ने जिसमें जांच पड़ताल किया। जांच पड़ताल में पता चला कि भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रार्थी इस तरह से लोगों की शिकायत कर लोगों को परेशान करता है।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन