June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

भारी मात्रा में गोमांस बरामद, चार वांछित गिरफ्तार

अमिट रेखा-अल्केन्द्र पाण्डेय
तहसील प्रभारी
तमकुही राज/कुशीनगर, जनपद के सीओ सर्किल तमकुही के थाना क्षेत्र तरया सुजान के पुलिस चौकी तमकुही राज से महज चंद कदमों की दूरी पर एन एच 28 के बगल में एक गोमांस तस्कर के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोमांस की खेप बरामद हुई है।
बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी तमकुही राज सुनील सिंह द्वारा अपने हमराही सिपाहियों को साथ लेकर गुदरी मुहल्ला निवासी अवशान शेख उर्फ लड्डन पुत्र अदालत शेख के घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में मांस,एक अदद गाय सर कटी हुई,एक अदद बछड़ा गर्दन कटा हुआ,छिला हुआ चमड़ा,दो अदद चाकू,दो धारदार वोहदा एवं एक लकड़ी का ठेहा पाया गया।जिसे संग्रह कर लैब जांच कराया गया तो उपरोक्त मांस गोवंश का निकला। गोमांस की शिनाख्त होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों क्रमशः अवशान शेख उर्फ लड्डन पुत्र अदालत शेख निवासी गुदरी मुहल्ला, आमिर कुरैशी पुत्र याकुब निवासी हरिहर पुर,समीद हुसैन उर्फ अनील लाईन पुत्र कईम राईन निवासी गुदरी मुहल्ला व रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ इजाजुद्दीन अंसारी पुत्र मोहम्मद तैयब अंसारी निवासी पुरानी तमकुही सभी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना में मु०अ०सं०-34/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु०अ०सं०-35/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों से जब इस विषय पर जानकारी प्राप्त की तो उन लोगो ने बताया कि गुदरी मुहल्ला निवासी एक मात्र परिवार जो वर्षों से उक्त धंधे में लिप्त है के द्वारा धड़ल्ले से गोकशी और मांस की बिक्री की जाती है। पूर्व में दर्जनों मुकदमे उक्त परिवार के ब्यक्तियो पर दर्ज है।आज फिर उस परिवार के लोगों द्वारा गोकशी किया गया है। अगर स्थानीय प्रशासन उक्त परिवार के द्वारा ऐसे ही गोकशी और गोमांस की विक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो भविष्य में स्थिति बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com