अमिट रेखा दुर्गेश यादव
धानी महराजगंज
जनपद महाराजगंज के विकासखंड धानी बाजार में भारी बारिश के कारण 2 गरीब परिवारों का घर गिर गया जिसमें उन लोगों का काफी नुकसान हुआ।
लगातार हो रही बारिश के कारण धानी ब्लाक के अंतर्गत 2 गरीब परिवारों का मकान ढह गया जिसमें उनका बहुत नुकसान हुआ जिसमें पहला परिवार शीला w/o बैजनाथ जो धानी बाजार के निवासी हैं इनका टीन व मिट्टी का मकान था दूसरा परमात्मा यादव s/o झिनक यादव ग्राम नौसगर टोला मंदूरे ब्लॉक धानी के निवासी हैं इनका खपरैल का मकान था जिसमें काफी नुकसान हुआ और इस खपरैल मकान में रहने वाले जानवर भी चोटिल हो गए यही कहा गया है गरीब लोगों के मजबूरी के इम्तहान से गुजरना पड़ता है जहां एक तरफ लॉकडाउन से सारा जनमानस परेशान है इनकम का स्रोत बंद है और उसमें इन गरीब परिवारों पर भारी बारिश ने भी अपना कहर ढाया हुआ है दोनों परिवारों के घर गिरने से वह टूट गए हैं वहीं धानी बाजार के निवासी और जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा को जब इस बात की सूचना मिली तो तत्काल उन्होंने अपने सहयोग को भेज मौके का निरीक्षण करवाया और स्वयं फोन के माध्यम से लोगों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। राहुल शर्मा ने तहसीलदार फरेंदा से बात की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और मौके की जांच कर लोगों की हर संभव मदद करने का निवेदन किया।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप