November 21, 2024

भाजपा सरकार में विकास को प्राथमिकता बजरंग बहादुर सिंह

Spread the love

भाजपा सरकार में विकास को प्राथमिकता बजरंग बहादुर सिंह

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

महराजगंज, 28 सितंबर 2021, आज विकासखंड बृजमनगंज में माननीय विधायक फरेन्दा श्री बजरंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में “महाराजगंज पहल” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजमनगंज श्री उदयराज यादव थे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल स्वयं भी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से सोशल सेक्टर के विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दिव्यांगजन पेंशन, कृत्रिम एवं सहायक उपकरण वितरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित अल्पसंख्यक विभाग तथा समाज कल्याण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं का सभी पात्र आमजन एवं समाज के निम्न वर्ग को लाभान्वित कराने एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आम जनता की उपस्थिति रही, जो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में कहा कि महाराजगंज पहल का मुख्य उद्देश्य है समाज के पिछड़े एवं अशक्त लोगों तक शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं उन्हें उन योजनाओं के बारे में भी जागरूक करना, जिनके बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं लोगों की समस्याएं जानी और शिविर में उनका निस्तारण भी किया।
उक्त कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान के कुल 518 आवेदन लग, निराश्रित महिला पेंशन/मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 137 आवेदन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन एवं सहायक उपकरण के कुल 41 आवेदन, दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 84 आवेदन, पिछड़ा वर्ग के शादी अनुदान तथा अन्य योजनाओं के कुल 53 आवेदन और अल्पसंख्यक समुदाय के समस्त योजनाओं के कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। अन्य योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि, के कुल 70 आवेदन प्राप्त । इसी प्रकार महाराजगंज पहल शिविर में कुल 938 डेटाबेस रजिस्ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, सोशल सेक्टर के सभी अधिकारी यथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ खण्ड विकास अधिकारी बृजमनगंज एवं विकास खण्डस्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे |

98920cookie-checkभाजपा सरकार में विकास को प्राथमिकता बजरंग बहादुर सिंह