अमिट रेखा
अजय तिवारी
नेबुआ नौरंगिया
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व नौकरशाह एमएलसी का नौरंगिया स्थित हाल में नागरिक अभिनंदन किया गया, जिससे गदगद उन्होंने अपने की इसी माटी का बताते हुए क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिला विकास के कीर्तिमान स्थापित कर बुद्ध की धरा को पुनः प्रतिष्टित करने का भरोसा जताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसी भगवान बुद्ध और महाबीर की धरती से होने के कारण आपके ही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्वांचल विकास की दौड़ में अन्य क्षेत्रों से काफी पिछड़ा है।आजादी के 75वे वर्ष के बाद भी ऐसी दशा को थोड़ा सा सहयोग करके इसको बदला जा सकता है।उन्होंने बताया कि उनके केंद्र में तैनाती के दौरान पता चला कि तराई क्षेत्रो में पाई जाने वाली हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व अच्छी खासी पाई जाती है, जिस पर विचार करने पर पाया गया कि इसकी प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर किसानो की आमदनी में बृद्धि की जा सकती है। आजादी के 75वी वर्षगांठ पर हर जिले में 75 जरूरतों को सूचीबद्ध कर उनमे कार्य किया जाय तो अपेक्षित प्रगति पाई जा सकती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने उन्हें पूर्वांचल के लाल, अपनी माटी की उपज बताते हुवे कहा कि विशाल हृदय के स्वामी आईएएस के रूप में गुजरात काडर में रहने के दौरान गुजरात को मॉडल रूप देने वाले आज हमारे नेता कुशीनगर की धरती पर पधारे हैं जहा पर उनका स्वागत है।
उनके स्वागत में मनोज पाण्डेय द्वारा बाईक रैली निकाली गयी जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे एमएलसी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व पीएमओ नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा के साथ पधारे सभापति उप्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक संतराज यादव का सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक और रेल परामर्श समिति सदस्य दीपलाल भारती, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय राय, कार्यक्रम आयोजक पुनीत राय, सहसंयोजक अमित जायसवाल उर्फ गोल्डी, अश्विनी पांडेय, हरिशंकर राय, मनोज पाण्डेय, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सन्तोष मणि त्रिपाठी और धीरज तिवारी सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने माल्यार्पण व भाजपा नेता डॉ निलेश मिश्रा, नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव आदि ने स्मृति चिन्ह आदि भेंट करके उनका स्वागत किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य परिषद के सदस्य और चेयरमैन सेवरही सुरेंद्र राय, भाजपा मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय, मण्डल उपाध्यक्ष हरीश पाण्डेय, प्रमोद राय, दुर्गेश राय, सिंह, इन्त्याज बेग, नेपाल के राजनीतिक परिवार से पधारे अजय सिंह टिंकू सहित अनेको लोग मौजूद रहे।