July 27, 2024

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मित्र को पत्रक देकर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने न्यायिक जांच कराने की मांग की

Spread the love

पत्रकार शंभू सिंह को शराब कांड में जेल भेजने का मामला

जिलाधिकारी कुशीनगर से मिलकर भाजपा अध्यक्ष ने न्यायिक जांच कराने की मांग का आश्वासन दिया

अमिटरेखा— कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज —कुशीनगर

मंगलवार के दिन तमकुही राज स्थित पीडब्ल्यूडी डाकबंगले पर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र मिश्रा की उपस्थिति में तहसील क्षेत्र में पत्रकारों पर आए दिन पुलिस उत्पीड़न मामलों से अवगत कराया तथा पटहेरवा थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारी की कार्यशैली से अवगत कराते हुए शंभू सिंह पत्रकार को शराब कांड में फसाये जाने की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही तहसील क्षेत्र में बढ़ रही शराब तस्करी पशु तस्करी अपराध संबंधित जानकारियों से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र देकर पत्रकार को फर्जी मामले में फंसाए जाने पर जिलाधिकारी के माध्यम से मजिस्ट्रेट जांच कराने की निवेदन किया इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश एवं देश में माननीय प्रधानमंत्री वह मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में कराए जाने कार्यों का विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि पत्रकार इस देश का चौथा स्तंभ है इसकी व्यवस्था न्यायिक प्रक्रिया में भी है अगर पत्रकार कहीं से दोषी है तो इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए अगर पत्रकार को साजीश वस फंसाने का काम किया गया है तो इसके लिए जिलाधिकारी कुशीनगर से मिलकर मैं मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग रखूंगा । आश्वासन दिलाता हूं कि यह कार्य अवश्य कर आऊंगा पत्रकारों से संबंध हमारा बहुत पुराना है किसी भी पत्रकार को हमारी पार्टी की तरफ से कहीं दबाने का प्रयास नहीं किया गया पूर्व की सरकारों में पत्रकारों के साथ भेदभाव किया जाता था लेकिन माननीय योगी जी की सरकार में सभी पत्रकार एक हैं पत्रकार हित की सुरक्षा के लिए हम तथा हमारी पार्टी भी उत्तरदाई है बशर्ते की पत्रकार को भी मर्यादा का पालन करते हुए पत्रकारिता धर्म का निर्वाह करना चाहिए द्वेष की भावना नहीं रखनी चाहिए हर हालत में न्याय निश्चित ही मिलेगा इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकार को भी मर्यादित होना चाहिए पत्रकारिता भी एक दुरूह कार्य है यह आग की दरिया है और डूब कर जाना है आज पीत पत्रकारिता की देन है कि हम शोषण के शिकार हो रहे हैं शंभू सिंह की घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग करता हूं इस अवसर पर पत्रकार शिव शंकर सिंह सूर्यवंशी रामाशंकर सिंह अशोक मिश्र पारस पांडे श्री प्रकाश मिश्रा अनिल पांडे कृष्णा यादव सुरेंद्र नाथ द्विवेदी जितेंद्र भारती भगवान जी तिवारी शैलेश कुमार बंटी रवीश मद्धेशिया निशांत गुप्ता संदीप यादव राजेश कुमार दुबे सुरेंद्र प्रसाद गौड़ मुमताज हाशमी हरि गोविंद चौबे सोहेब खान विकास पांडे अशोक राय परवेज आलम इत्यादि पत्रकार डाक बंगले पर उपस्थित रहे।

74600cookie-checkभाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मित्र को पत्रक देकर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने न्यायिक जांच कराने की मांग की