ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक यादव अमिट रेखा प्रतापगढ़
प्रतापगढ जनपद थाना फतनपुर अंतर्गत बीरापुर मे आये दिन बढ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी के लिए तलाश की जा रही भूमि आवंटित हुई जगदीशपुर ग्राम पंचायत मे!शासन के मंशा के अनुरूप काफी समय पहले से तलाश की जा रही जमीन भले ही तहसील के दस्तावेजों मे तैयार की गई हो परंतु वह जमीन आज दिनांक 24 दिसम्बर को ग्राम जगदीशपुर मे पक्की सडक किनारे प्रथमिक विद्यालय के सामने ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता सरोज की अध्यक्षता मे राजस्व टीम द्वारा आवंटित की गई भूमि की पैमाइस गाटा संख्या 234 , रक्बा 0.152हे0 चिंहित किया गया, भूमि चिंहित होते ही पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन वाली टीम के प्रतिनिधि के रूप मे सब स्पेक्टर राम जन्म पाण्डेय ने उपस्थित ग्रामीणों के कहने पर पुष्प जल व नारियल , मिष्ठान के साथ भूमि पूजन करके लोंगो को मिष्ठान वितरित किया ! और सहयोग किये जाने का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया! पडोसी गाटा संख्या 233 जो बागात के रूप मे पायी गई उसके सह खाते भी मौके पर पहुंच कर अपनी जमीन की जानकारी की,जो लेखपाल के नक्शे मे 3 विश्वा और खसरे मे 5 विश्वा के करीब रही, दोनो मे अंतर होने पर राजस्व टीम ने चकबंदी के पुष्टि नक्शे के अनुसार सुधार कराने की सलाह दी गई!
मौके पर गंगाराम कश्यप लेखपाल, फतेहशंकर लेखपाल ,अभयराज पाल कानुगो,प्रधान प्रतिनिधि विनोद सरोज,राजेन्द्र पाल प्रधान विच्छूर,मनोज कुमार वेणु,संतोष राय व हरेन्द्र सिंह दिवान, शीतलदीन यादव , चिंतामणि यादव, राजेन्द्र यादव, राम कैलास पाल,कष्ण कुमार सरोज,सुनील गौड,आदि काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे!
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा