अमिट रेख- परवेज आलम
हतवा भटनी
बुधवार की शाम बभनौली कला में तालीमी समाजी बेदारी कान्फ्रेंस का आयोजन मदरसा मकतब मेराजुल ओलूम के कमेटी की तरफ से किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक श्री शमशुल हक व संचालन मदरसा भटनी के स.अ. अरसद अहमद ने किया। कमेटी के सदस्य श्री साबिर अली ने बताया, कि इस कार्यक्रम का मकसद आज के परिवेश की नई पीढ़ी को धार्मिक व सामाजिक तालीम से जुड़ने के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान कारी अब्दुल वहीद साहब, मौलाना मेराज इम्तियाजी, मौलाना साबिर चतुर्वेदी, अब्दुस सुभान साहब, के निगरानी में इलाके के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने कौमी तराना, नातिया कलाम से कार्यक्रम में शमा बांधी तो अन्य बच्चे और मौलाना ने कुरान पाक की आयत पर रोशनी डाली। पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात बताई, समाज में हो रही कुरीतियों को मिटाने की बात कही। इस कार्यक्रम के दौरान कमेटी द्वारा बच्चों को अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए आकर्षित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया। श्री साबिर ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय इमाम हाफिज मोहम्मद मुदस्सर को जाता है, उन्होंने बच्चों के अंदर की प्रतिभा को जगा कर मंच तक पहुंचाया है। इस कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सहयोगी समीउल्लाह उर्फ चबलु, हसनैन, शौकत अली, जमीदार, इदरीश, मोहम्मद उमर, वसीम अख्तर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा