December 3, 2024

*बांसगांव से इलेक्ट्रिक बस चलवाने की सीएम से की मांग*

Spread the love

*बांसगांव से इलेक्ट्रिक बस चलवाने की सीएम से की मांग*

  • व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बांसगांव। व्यापारी कल्याण समिति बांसगांव के अध्यक्ष अजय सिंह नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा शनिवार को उपजिलाधिकारी पवन कुमार से भेंटकर बांसगांव से जिला मुख्यालय तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कराने के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा गया।व्यापारी कल्याण समिति बांसगांव के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौंपें गये पत्र में कहा गया गया है कि बांसगांव तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय की दूरी 25 किमी है। पूर्व में यहां से चलने वाली रोडवेज की बस सेवा लम्बे समय से ठप है। जिससे आमजन सहित व्यापारियों को यात्रा की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। इससे लोगों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहा है।दूसरी तरफ फोरलेन पर स्थित कौड़ीराम, सहजनवां तथा टूलेन वाले खजनी बाजार तक इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालित हो रही है। जबकि इन मार्गों पर लम्बी दूरी की बसों की भरमार होने से यात्रियों को बस सेवा भरपूर लाभ भी मिलता रहता है।ऐसी स्थिति रोडवेज के अधिकारियों द्वारा बांसगांव तहसील मुख्यालय के साथ सौतेला व्यवहार को उजागर कर रहा है। ऐसी दशा में जनहित में बांसगांव से इलेक्ट्रिक बस सेवा का शीघ्र शुभारम्भ कराया जाना न्यायसंगत होगा।

133800cookie-check*बांसगांव से इलेक्ट्रिक बस चलवाने की सीएम से की मांग*