October 11, 2024

बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Spread the love

अमिट रेखा
अजय तिवारी

मेहदीगंज (कुशीनगर)। बाइक की टक्कर से घायल हुए रामकोला थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव के व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को केजीएमसी लखनऊ में मौत हो गई। इसके बाद से घर में चीख-पुकार मच गई है।
इस गांव के अमृत गुप्ता को तीन अगस्त को एक बाइक सवार ने अमडरिया-टेकुआटार मार्ग पर स्थित कात्यायनी मंदिर के पास टक्कर मार दिया था। गंभीर रूप से घायल अमृत को रामकोला सीएचसी ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होते देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। वहां भी स्थिति न सुधरने पर डॉक्टर ने केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया था। वहां न ले जाकर परिजन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। वहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे दिलीप ने बाइक चालक के खिलाफ रामकोला थाने में तहरीर दी है। मृतक के तीन बेटे हैं। रामकोला थाने के एसओ दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।