September 16, 2024

बाहर से चमकदार अंदर से अधूरा ,बेमतलब साबित हो रहे सामुदायिक शौचालय

Spread the love

अमिट रेखा
अरविंद कुमार तर्कशील

जंगल नौगावा /कुशीनगर
स्थानीय विकास खंड के तमाम ग्राम पंचायतों में ऐसे हैं। जहां बना सामुदायिक शौचालय सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। कहीं सफाई नहीं हुई है तो कहीं सीट नहीं लग सकी है। वही बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि सामुदायिक शौचालय का कार्य पूरा हो चुका है ।परंतु अंदर का नजारा बेहद ही चौंकाने वाला है। इसी तरह एक मामला जंगल नौगावा के सामने आया है ।जहां बना सामुदायिक शौचालय बाहर से देखने में पुणता को दर्शाता है। तो अंदर अभी तक सीट नहीं बैठ सका है। जिसके सामुदायिक शौचालय बेमतलब साबित हो रहा है। वही बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में ग्रामपंचायत बरवा बभनौली में भी सामुदायिक शौचालय बेमतलब साबित हो रहा है ।यहां इस सामुदायिक शौचालय के अंदर सफाई का कार्य अधूरा है। लेकिन बाहर डेंट पैडं करके ऐसा बना दिया गया है। जिसे देख कर कोई भी जांच करने वाला अधूरे कार्य के बारे में कहीं नहीं सकता। ऐसे में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय को तत्काल शुरू कराने की मांग की है। यहां उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जंगल नौगांवा में त्रिस्तरीय पंचायत समिति बनाई गई थी। और उसी को देखरेख में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था ।परंतु निर्माण अधूरा ही रह गया। इसी क्रम में वर्तमान प्रधान पूर्व में भी भरवा बभनौली के प्रधान रहे जिनके देखरेख में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया ।जो अभी तक अधूरा ही रहा है। आखिर सामुदायिक शौचालय का धन निकालने के बाद निर्माण पूर्ण ना होना कहीं न कहीं सिस्टम की खामियों को दर्शाता है। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है ।इस संबंध में दुदही खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह से संपर्क स्थापित किया गया तो उनका मोबाइल नाट रिचेवल बताया।