November 21, 2024

बाघ की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत

Spread the love

बाघ की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत

अमिट रेखा /राज पाठक/सपहा/कुशीनगर

कसया थाना क्षेत्र के नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं 3 संत गाडगे नगर (नौका टोला डुमरी) खरदल पुल के समीप घाघी नदी में रविवार के मध्याह्न मछली मार रहे कुछ मुसहर समुदाय के युवकों ने नदी के किनारे कटी मिट्टी और कंटीली झाड़ियों के बीच बाघ के तरह का जानवर को बैठे हुए देखा, और शोर मचाते हुए भागे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुबेरनाथ थाना क्षेत्र के शिवराज पुर निवासी कुछ मुसहर समुदाय के युवक मछली पकड़ने नदी के किनारे गये थे इसी दौरान कुछ लड़के कटीली झाड़ियों के बीच चले गये समीप पहुंचने पर घुरने की आवाज सुनकर देखे की तेंदुए की तरह कोई जानवर बैठा है फिर शोर मचाते हुए ये युवक पुनः नदी की तरफ भागे, चूंकि वहा झाड़ियां घनी है इस लिए कोई भी ग्रामीण वहां तक पहुंचने का साहस नहीं कर पा रहा है इसलिए दुसरा कोई देख नही पाया। जानवर तेंदूआ है या कोई अन्य जानवर। फिलहाल यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई आपस मे लोग तरह – तरह की चर्चा करने में व्यस्त थे इस सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है ग्रामीण उधर जाने से कतरा रहे है हालाँकि वन क्षेत्राधिकारी अखिलेश दुबे ने इस बावत पुछे जाने पर कहा कि इस क्षेत्र में बाघ या तेंदुआ आने का कोई सवाल ही नही है,यहा का वातावरण उनके लिए उपयुक्त नही है।

108640cookie-checkबाघ की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत