December 4, 2024

बृजमनगंज सीएचसी के नजदीक मिला युवक की लाश मौके पर पहुँची पुलिस

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक गड्ढे में एक युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में बना सनसनी का माहौल मौके पर बृजमनगंज थाना अध्यक्ष संजय दुबे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे शव की शिनाख्त कस्बा निवासी महेंद्र कनौजिया पुत्र सोहनलाल के रूप में हुई है मृत्यु का कारण लोगों द्वारा मिर्गी का दौरा बताया जा रहा है।घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों की शव की पुष्टि महेंद्र के रूप में हुई।मौके भाजपा नेता राकेश जायसवाल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने पहुंच परिवार को ढाढस बधांया।परिवार के लोगों ने भी मौत का कारण मीर्गी का दौरा कहा।स्थानीय प्रतिनिधि के कहने पर एवं पुलिस के सहयोग से शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

16320cookie-checkबृजमनगंज सीएचसी के नजदीक मिला युवक की लाश मौके पर पहुँची पुलिस