अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक गड्ढे में एक युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में बना सनसनी का माहौल मौके पर बृजमनगंज थाना अध्यक्ष संजय दुबे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे शव की शिनाख्त कस्बा निवासी महेंद्र कनौजिया पुत्र सोहनलाल के रूप में हुई है मृत्यु का कारण लोगों द्वारा मिर्गी का दौरा बताया जा रहा है।घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों की शव की पुष्टि महेंद्र के रूप में हुई।मौके भाजपा नेता राकेश जायसवाल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने पहुंच परिवार को ढाढस बधांया।परिवार के लोगों ने भी मौत का कारण मीर्गी का दौरा कहा।स्थानीय प्रतिनिधि के कहने पर एवं पुलिस के सहयोग से शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
163200cookie-checkबृजमनगंज सीएचसी के नजदीक मिला युवक की लाश मौके पर पहुँची पुलिस
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी