अमिट रेखा रोहित सिंह
अयोध्या। जिले में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। हत्या की वजह अवैध संबंधों का विरोध करना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सरैठा गांव के निवासी दरबारी रावत पुत्र श्याम लाल ( 50) खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर में सो रहा था। रविवार की सुबह जब मृतक की पत्नी दरबारी को जगाने गई तो उनके दोनों कान से बह रहे खून को देख वो चिल्लाने लगी। पत्नी सुनीता ने बताया कि उसे नहीं पता था जिस बेटी को पाल पोसकर उसने बड़ा किया वही उसके लिए काल बन जाएगी। सीओ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बेटी रंजू ने अपने प्रेमी रवि लोधी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि गांव वालों को संदेह है कि दरबारी की हत्या में अन्य लोग शामिल हैं।
*अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पिता को बेटी ने प्रेमी संग मिलकर रस्सी से गला घोंटकर मार डाला*
521700cookie-check*अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पिता को बेटी ने प्रेमी संग मिलकर रस्सी से गला घोंटकर मार डाला*
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा