November 22, 2024

अवैध अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी का केंद्र धड़ल्ले से कुशीनगर जनपद में जारी है  

Spread the love

 

अवैध अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी का केंद्र धड़ल्ले से कुशीनगर जनपद में जारी है

 

 

 

अधिकारी रखते अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को बचाने का मेल

 

अवैध वसूली डॉक्टर,संचालक का पुराना खेल-सूत्र

 

अमिट रेखा/ शमशाद अंसारी /पडरौना कुशीनगर

 

कुशीनगर जनपद इन दिनों अवैध अल्ट्रासाउंड एवं स्वास्थ्य परीक्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों की देखरेख में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर संचालित ऐसे सेंटरों पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महिलाओं का जांच पुरूष द्वारा किया जाता है।वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे सेंटरों की जांच केवल खानापूर्ति के लिए किया जाता है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से संचालकों में कार्रवाई को लेकर थोड़ा भी भय नहीं है।

 

फ़ोन से पूछे जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर ने बताया गया कि कुशीनगर जनपद में 50अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निबंधन कराया गया है जबकि विभागीय सूत्रों द्वारा बताया गया कि इसे कई गुना ज्यादा अल्ट्रासाउंड केन्द्रो का संचालन किया जाता है। एक डॉक्टर बिभिन्न प्रदेशो के

 

बिभिन्न जनपदों,शहरों के दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर का देख-रेख चन्द पैसों के लालच मे जिम्मा उठा रक्खा है। जांच होने पर केन्द्र संचालक डॉक्टर का तरह-२ बहाना बनाया जाता है।कि अभी बताता हूं। गरीब मजबूर लाचार मरीजों का पूछ-ताछ कर एक जैसा रिपोर्ट सबका केवल खानापूर्ति के लिए रिपोर्ट तैयार किया जाता है। सूत्रों का कहना है कि अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर गुपचुप तरीके से लिंग परीक्षण के घृणित कार्यों को करने की व्यवस्था बना रखी है। पैसा फेंको तमाशा देखो सब राज काज है चलता है।

 

सूत्रों का कहना है कि कुशीनगर जनपद के विभिन्न हिस्सों फाजिलनगर,कसया,हाटा सुकरौली, कप्तानगंज,रामकोला,पडरौना, खड्डा,दुदही, तमकुही रोड तमकुही राज, विशुनपुरा, सहित विभिन्न शहरों में बेखौफ रूप से अवैध हॉस्पिटल,अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर,पैथोलॉजी लैब,

 

अवैध स्वास्थ्य परीक्षण, केन्द्र स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की देखरेख में जारी है। सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा जांच केवल मोटी रकम/पैसा इकट्ठा करने का बहाना है। जांच कर सरकार के नजर में खानापूर्ति किया जाता है,अवैध संचालित अवैध केन्द्र संचालकों को धनोपार्जन कर पुनः अवैध कार्यों को करने का रास्ता भी बताया जाता है कि हम क्या करे न्यूज पेपर वाली छापा है हमारी मजबूरी थी। हमें सरकार को भी दिखाना पड़ता है।अबैध करने के लिए हम मना नहीं करते है। उक्त के सम्बन्ध में पूछने पर(CMO) मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि—-

 

यह बोले जिम्मेदार:-

 

अवैध रूप से अस्पताल रेडियोलॉजी सेंटर या फिर पैथोलॉजी लैब किसी भी सूरतेहाल में चलने नहीं देंगे निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा रहे हैं मरीजों की जिंदगी से खिलवा

ड़ नहीं करने देंगे ।

 

164700cookie-checkअवैध अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी का केंद्र धड़ल्ले से कुशीनगर जनपद में जारी है