अमिट रेखा अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष जनपद अयोध्या के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ / शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीकोमल प्रसाद मिश्रा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह के नेतृत्व में दिनांक 01.04.2021 को थाना खण्डासा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर ग्राम मठिया मौजा भखौली वरदान भवानी गेट के पास समय 21.10 बजे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 20 लीटर 01 अदद प्लास्टिक की पिपिया मे मय 01 नफर अभियुक्त 1.मातादीन रावत उर्फ मतई पुत्र रामाआधार रावत नि0ग्रा0 मठिया थाना खण्डासा जिला अयोध्या को गिरफ्तार किया गया ।
571700cookie-checkअवैध 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा