July 27, 2024

अर्बन क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध निर्माण जारी

Spread the love

अर्बन क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध निर्माण जारी
अमिट रेखा /देवरिया / संजय कुमार विश्वकर्मा
जनपद देवरिया: ग्रामीण क्षेत्र हो या अर्बन क्षेत्र हो पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर पीडब्ल्यूडी विभाग ही अपनी इच्छा पूर्ति के लिए अवैध निर्माण की प्रतियोगिता चला रही है उत्तर प्रदेश रोड कंट्रोल एक्ट 1964 के विरोध.?
जनपद देवरिया:ग्रामीण क्षेत्र हो या अर्बन क्षेत्र हो पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध निर्माण की प्रतियोगिता चलती नजर आ रही है उत्तर प्रदेश रोड कंट्रोल एक्ट 1964 के विरूद्ध है उत्तर प्रदेश रोड कंट्रोल एक्ट 1964 में यह साफ अंकित है की सड़कें के मध्य रेखा से राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा राज्य राज्य मार्ग में 75 फुट तथा मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड में 60 फुट एवं आर्डिनरी डिस्ट्रिक्ट रोड में 50 फुट पर अंतराल छोड़ना आवश्यक है यह दूरी छोड़ने के पश्चात ही कोई खुला निर्माण या बाउंड्री आदि निर्माण कार्य कर सकते हैं इस नियम के एक अहम बात और है कि सभी प्रमुख मार्गों की मध्य रेखा से 100 फुट की दूरी तक कोई भी छत युक्त निर्माण नहीं किया जा सकता है
अवैध रूप से चल रहे भट्ठे एक्ट स्पष्ट है कि मध्य रेखा से हजार फुट की दूरी तक कोई भी ईट भट्ठा भी नहीं लगाया जा सकता लेकिन इस सभी प्रक्रियाओं को जनपद देवरिया प्रशासन कि मूर्ख दर्शिता उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। क्योंकि सड़क के किनारे तमाम भट्ठे संचालित है?

125380cookie-checkअर्बन क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध निर्माण जारी